प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में एकजुट हुई विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का एजेंडा इतना खोखला और स्तरहीन है कि विपक्ष के कुछ चंद नेताओं के अलावा हर कोई इसकी मुखालफत कर रहा है।
इसी क्रम में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इस महागठबंधन को एक बड़ा मजाक बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि यह विचारधाराहीन खोखले लोगों से भरा हुआ है।
Get real time updates about our posts directly on your device
Discussion about this post